अलवर जिले में कितनी तहसील है – Alwar Tehsil List 2023

अगर आप राजस्थान राज्य में स्थित अलवर जिले में कितनी तहसील है के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ हमने अलवर जिले की तहसीलों के नाम बताए है जिससे आप alwar district की तहसिलों की संख्या के बारे में जान सकते है।

अलवर में कितनी तहसील है, अलवर में तहसिल कितनी है, alwar me kitni tehsil hai, alwar district tehlis list in hindi, alwar tehsil list 2023.

Note: हाल ही में राजस्थान में नए जिलों की घोषणा होने के पश्चात अलवर जिले की तहसीलों में बदलाव आ सकता है। हालांकि अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा इस बारे में डेटा जारी नहीं किया गया है। राजस्व विभाग द्वारा नया डेटा जारी होते ही इस सूची को अपडेट कर दिया जाएगा।

अलवर जिले की तहसीलों के नाम

अलवर जिले में कितनी तहसील है

अरावली की पहाड़ियों के मध्य बसा अलवर जिला राजस्थान का एक महत्वपूर्ण भाग है। 2011 की जनगणना के अनुसार अलवर की आबादी 3,674,179 है। राजस्थान की राजधानी जयपुर से जिले की दूरी करीबन 170 किलोमीटर है।

अगर आप अलवर जिले के रहवासी है या सामान्य ज्ञान के लिए यह जानना चाहते है कि अलवर में तहसिल कितनी है (alwar district me kitne tehsil hai) तो हमने हमने इस बारे में यहाँ बताया है।

अलवर जिले में कुल 18 तहसील है। इन सभी तहसिलों के नाम नीचे दी गई टेबल में दिए गए है। आगंतुक अलवर जिले की तहसीलों के नाम यहाँ से जान सकते है।

क्रम संख्यातहसिलों के नाम
01.Alwar
02.Bansur
03.Behror
04.Govindgarh
05.Kathumar
06.Kishangarhbas
07.Kotkasim
08.Laxmangarh
09.Malakhera
10.Mundawar
11.Narayanpur
12.Neemrana
13.Rajgarh
14.Ramgarh
15.Reni
16.Tahla
17.Thanagazi
18.Tijara
अलवर जिले की तहसीलों के नाम

अगर आप जानना चाहते है कि अलवर जिले में सबसे बड़ी तहसील कौन सी है तो आपको बता दें कि अलवर की सबसे बड़ी तहसील का नाम राजगढ़ है।

यह भी जानें- अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम

Alwar tehsil list राजस्थान सरकार के डेटा के अनुसार latest एवं updated है। यदि सरकार द्वारा जिले में कोई नई तहसील बनाई जाती है तो उसकी जानकारी तहसील लिस्ट को अपडेट करके पाठकों को दे दी जाएगी।

Alwar District Tehsil – FAQs

अलवर जिले में कितनी तहसील है?

18

अलवर जिले में सबसे बड़ी तहसील कौन सी है?

राजगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *