अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम (Alwar Block List)

अगर आप जानना चाहते है कि अलवर में कितनी पंचायत समितियां है तो हमने यहाँ अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम और इनकी संख्या के बारे में बताया है। इसके माध्यम से आप अलवर डिस्ट्रिक्ट के राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था के एक महत्वपूर्ण अंग पंचायत समिति के बारे में जान सकते है।

पंचायत समिति हर जिले में जिला परिषद और ग्राम पंचायतों के बीच की कड़ी होती है। पंचायत समिति का काम ब्लॉक में राज्य सरकार की सभी योजनाओं को सही से लागू करवाना, विकास कार्यों को करना, समाज कल्याण एवं अन्य कई प्रशासनिक कार्यों को करना होता है।

Note: हाल ही में राजस्थान में नए जिलों की घोषणा होने के पश्चात अलवर जिले की पंचायत समितियों में बदलाव आ सकता है, हालांकि; अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा इस संबंध में data जारी नहीं किया गया है। नया डेटा आते ही यहाँ दी पंचायत समिति की इस सूची को अपडेट कर दिया जाएगा।

अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम

अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम

अलवर जिले में 16 पंचायत समितियाँ है।

हमने यहाँ नीचे दी टेबल में अलवर जिले की पंचायत समितियों के नाम के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत समिति के कोड को भी दिया है।

क्रम संख्यापंचायत समिति का नाम पंचायत समिति कोड
01.BANSUR1157
02.BEHROR1158
03.GOVINDGARH295311
04.KATHUMAR1159
05.KISHANGARH BAS1160
06.KOTKASIM1161
07.LAXMANGARH1162
08.MALAKHEDA295372
09.MANDAWAR1163
10.NEEMRANA1164
11.RAJGARH1165
12.RAMGARH1166
13.RENI1167
14.THANAGAZI1168
15.TIJARA1169
16.UMREN1170
Alwar Block List

राजस्थान राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पंचायत समितियों का अहम स्थान है। हर जिले को कई पंचायत समितियों में बाँटा गया है। राजस्थान की इसी पंचायत राज व्यवस्था के अंतर्गत अलवर जिले में 16 पंचायत समितियों का गठन किया गया है।

जिले की प्रत्येक पंचायत समिति का क्षेत्राधिकार सिर्फ केवल ग्रामीण क्षेत्र पर होता है। हालांकि पंचायत समिति का कार्यालय शहरी इलाके में हो सकता है। पंचायत समिति का अध्यक्ष प्रधान कहलाता है। प्रधान का चुनाव चुने गए पंचायत समिति सदस्यों में से सदस्यों के बहुमत से होता है।

FAQs – Panchayat samiti in Alwar district

अलवर में कितनी पंचायत समितियां है?

अलवर में कुल 16 पंचायत समितियां है।

How many panchayat samiti in alwar district?

There are 16 Panchayat Samitis in Alwar District.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *