Happy Birthday Wishes for Bhanji in Hindi
प्यारी भांजी के बर्थडे पर मामा इन Happy birthday wishes for bhanji in hindi से भांजी को हैप्पी बर्थडे कह सकते है। मामा-भांजी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है एवं इस रिश्ते की जादूगरी का पता तभी चलता है जब जन्मदिन जैसे अवसर को बड़े उत्साह से मनाए जाएं।
इन भांजी के लिए बर्थडे शायरी स्टेटस विशेज से मामाजी whatsapp, facebook, instagram आदि सोशल मीडिया के जरिए अपनी भांजी को बर्थडे विश कर सकते है। उम्मीद है कि आपका यह एक संदेश bhanji को स्पेशल महसूस करवा सकता है।
Happy Birthday Wishes for Bhanji in Hindi

मेरी नन्ही गुड़िया को कौन थामे,
सारे दिन करती है हंगामे।
Happy Birthday Cute Bhanji

हर मन को हर्षित करने वाली और हर चेहरे पर मुस्कान लाने वाली मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयां।

सारे वक्त रहती हैं मस्ती में धुन
हर वक्त इधर-उधर घुमा करती हैं,
कोमलता और चंचलता से भरी रहती है
प्यारी भांजी खुशियों से झूमा करती हैं।
💐🎂 Happy Birthday to My Bhanji 🎂💐

हम सबको बचपन की याद दिलाती है
घर में घरवालों की राजकुमारी है,
बर्थडे की बधाई हो
मेरी भांजी बहुत प्यारी है।
हर दिल की धड़कन हो तुम
घर की हवा ताजी हो तुम,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें
मामा की भांजी हो तुम।
Best Birthday Wishes for Bhanji in Hindi
मामा तेरा दुआ करता है
तुम जिओ हजारों साल,
सदा प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो
जीवन बना रहे हमेशा खुशहाल।
🎂 Happy Birthday My Cute Bhanji 🎂
आज मेरी प्यारी भांजी का
जन्मदिन आया है,
दिल से उसे ढेर सारी बधाईयां है,
आशीर्वाद के रूप में मैंने
तुम्हारे लिए खास उपहार भिजवाया है।
शून्यता से अनंत की ओर करो सफर,
जीवन में ना आए कभी कोई डर,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो भांजी
हंसी खुशी से तुम रहो सदा तरबतर।
See Also: Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
खुशी के फूलों की तरह
तुम हर दिल में खिलते रहो,
कभी बिछड़ों ना अपने ख्वाबों से
सदा अपने सपनों से मिलते रहो।
Happy Birthday My Cute Bhanji 🎂💐
मेहनत करना कभी ना छोड़ना
पूरा हो जाएगा तुम्हारा हर ख्वाब,
दुआ है मेरी भगवान से
तुम्हारा जीवन बने खुशियों की किताब किताब। जन्मदिन मुबारक हो भांजी!!!
हैप्पी बर्थडे भांजी शायरी इन हिंदी, भांजी के जन्मदिन पर शायरी

तुम्हारे चेहरे की मासूमियत
हर चेहरे पर लाती है मुस्कान,
बड़ी प्यारी व खूबसूरत परी हो तुम
जन्मदिन की बधाई हो भांजी जान।
मामा के चेहरे से दूर करती हो हर गम,
दुआ करता हूं भगवान से
तुम्हारे जीवन में कभी खुशियां पड़े ना कम।
Happy Birthday Bhanji 🎂🕯️

तू हर पल हर वक्त सदा मुस्कुराएं,
मेरे हिस्से की खुशियां भी तेरे हिस्से आएं,
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मायूसी के दौर में तुम चेहरे पर मुस्कान लाती हो,
अपनी प्यारी-प्यारी शरारतों से हर वक्त हंसाती हो,
मामा के साथ भांजी का रिश्ता पूरी जिम्मेदारी से निभाती हो।
जन्मदिन की मुबारक हो भांजी!
खामोशी के वक्त में कभी खुद से हार न मानना,
बुरा वक्त इंसान को सिखाता है खुद को जानना।
Have a Super Awesome Birthday Bhanji 🎂💐
यह भी पढ़ें- Birthday Wishes for Bhanja in Hindi
फूलों के बाग जैसा जीवन बने तुम्हारा
कभी ना हो खुशियों की विदाई,
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन के
शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई।

सावन के मौसम की तरह तुम्हारा जीवन बना रहे सदा प्यारा,
बर्थडे के स्पेशल अवसर पर मेरी तरफ से तुम्हारे लिए प्यार ढेर सारा।
💐🎂 Happy Janamdin Bhanji 🎂💐
मामा के चेहरे की खुशियों का पैगाम हो तुम,
सदा खूबसूरत बनी रहो ऐसे ही देता हूं ऐसा आशीर्वाद।।
भांजी का बर्थडे आया है
मुझे इस बात का है एहसास,
मामा भांजी का रिश्ता होता है बड़ा खास.
खुशियों की सौगात लाता है भांजी का जन्मदिन,
बड़ा सूना लगता है आशियाना
जब मामा रहते हैं भांजी के बिन।
प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं हो!
Birthday Status for Bhanji in Hindi
तुझे गोद में उठाता हूं तो मिलता है
एक अलग ही प्रकार का सुकून,
दुआ करता हूं ईश्वर से
तेरे सिर पर सदा चढ़ा रहे
सफल होने का जुनून।
हैप्पी बर्थडे भांजी 🎂💐

खुशनुमा सफर हो तेरा
हवा ताजी-ताजी रहे,
भगवान से प्रार्थना है मेरी
तू हर जन्म में मेरी भांजी रहे।
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं भांजी! 🎂💐💗
तमन्ना है मेरी भगवान से
कभी ना आए तेरी आंखों से पानी,
सदा चेहरे पर मुस्कान और
तरोताजगी बनी रहे तेरी निशानी।
Happy Birthday to You Bhanji 🎊🎂💐
हर वक्त आनंदित रहो तुम
कभी ना आए आंखों में नमी,
दुआ करता हूं मां दुर्गा से
जीवन में ना आए कोई कमी।
जन्मदिन मुबारक हो भांजी!!!
भांजी तू है है खुशियों का परिंदा,
तेरे बिना नहीं सज पाता है हमारा घरौंदा,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो तुम्हें
तुम्हारे बिना अधूरा लगता है यह घरौंदा।

कोई चीज पाने के लिए सूरज की भांति चिढ़ जाती है,
पूरे दिन घर में चिड़िया की भांति चहचह करती है,
बड़ा खुशनसीब होता है वो मामा
जिसके घर में तुम्हारे जैसी प्यारी भांजी आती है।
Happy Birthday to You Cute Bhanji
अपनी खुशियों के झूले से हर चेहरे पर मुस्कान लाने का करती है काम,
बड़ी प्यारी है भांजी मेरी
दुआ करता हूं ईश्वर से
सारे जग में ऊंचा हो उसका नाम।
हैप्पी बर्थडे 🎂🎂
Happy Birthday Wishes for Bhanji in Hindi Language
ननिहाल की बड़ी प्रेमी हो तुम
इस आदत को कभी पलट ना देना,
सदा आते रहना इधर
इंतजार कर रहे होंगे मामा के नैना।
मेरी भांजी को जन्मदिन की बधाई हो!
जब देखता हूं तुम्हें तो
सब कुछ भूल जाता हूं,
इतनी खुशी होती है तेरे आने से
सदा तुम्हारी खुशियों की कामना करता हूं।
Have a Great Birthday Bhanji Bitiya 🎂💐
तेरे छोटे कदमों की हमारे दिल में है बड़ी जगह,
तू आ जाया कर ननिहाल
तू बन जाती है हमारी खुशियों की वजह।
भांजी को जन्मदिन मुबारक बाद! 🎂🎂
Bhanji Birthday Wishes in Hindi
सुंदरता आभूषण रहे तेरे तन का,
खुशियां आभूषण रहे मन का,
जन्मदिन की बहुत बधाई हो भांजी
तुम हीरा हो हो हमारे आंगन का।
उदास रहने से उदासी खत्म नहीं होती मेरे यार,
कुछ जतन करना पड़ता है
तभी मिलता है खुशी रूपी उपहार।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी!
प्यारी भांजी तुम जियो हजारों साल
साल में दिन हो हजार,
हर बर्थडे पर मिले तुम्हें ढेर सारे उपहार,
बस जीवन में कभी ना छूटे खुशियों से करार।
मेहनत से कभी मुंह ना मोड़ो
चमक रखो अपने किरदार की,
दुआ करता हूं मैं ईश्वर से
अपनी सफलता से तुम खबर बन जाओ हर अखबार की।
हैप्पी बर्थडे भांजी! 🍰🎉💥
सूरज की भांति हर मन में होना चाहिए कुछ कर गुजरने का एक तारा,
प्रार्थना करता हूं ऊपर वाले से
तुम्हारा जीवन बने बहुत खूबसूरत और प्यारा।
Have a great one birthday my bhanji! 🎂🎂

मन में सदा खिलते रहे खुशियों के फूल
कभी ना आए मुश्किलों का अंधेरा,
हर भीड़ से अलग नाम हो तुम्हारा
बस मेरी इच्छा पूरी कर दे ऊपर वाला।
प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
जन्मदिन की बधाई से कुछ नहीं होगा
तुझे आना होगा ननिहाल,
हर कोई कर रहा है इंतजार तेरा
यहां भी बिता दे जीवन का एक साल।
मेरी लाडली भांजी को जन्मदिन की बधाई हो! 🎂🕯️🕯️💐*
bhanji birthday wishes in hindi
मुश्किलों के बादल आते रहेंगे
तुम्हें अपने सूरज को जलाते रहना होगा,
इस दुनिया की कोई फिक्र नहीं रखनी
संघर्षों के साथ आगे चलते रहना होगा।
Happy Birthday My Lovely Bhanji 🎂🕯️🕯️🎂*

सूर्य की भांति बनो तुम
शाम को ढल कर सुबह कर देता है,
थोड़ी सी थकान हो तो
फिर से तरोताजा कर देता है।
लाडली भांजी को हैप्पी को हैप्पी बर्थडे!
वैसे तो हम मनाते रहते हैं
साल में कई बर्थडे
लेकिन मेरी भांजी का जन्मदिन है
हम सब के लिए स्पेशल डे।
Have an Amazing Birthday to You! 🎂🎂💐
भांजी बर्थडे स्टेटस हिंदी कोट्स
मुश्किलों की बारिश में हम सब भीग जाते हैं,
फिर से नई शुरुआत कर हर गम को भुलाते हैं,
इतिहास वही रचते हैं जो मेहनत कर पाते हैं।
हैप्पी बर्थडे लाडली भांजी!
सावन की बारिश की भांति तुम्हारे
जीवन में होती रहे खुशियों की बरसात,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
बड़ी खूबसूरत हो तुम्हारी हर दिन और रात।
Wishing You Happy Birthday Bhanji 🎂🕯️💐
जब तुम आओगे दुनिया के करीब,
रिश्ते लगने लगेंगे अजीब,
पर हार नहीं मानी है तुम्हें
बदल देनी है अपनी तरकीब।
हैप्पी बर्थडे मेरी बड़ी भांजी! 🎂
हर वक्त मुस्कुराने लग जाओ
बड़ी खूबसूरत लगने लगेगी यह दुनिया,
एक बार मिलती है जिंदगी
भगवान का करो शुक्रिया।
मेरी बड़ी भांजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! 💐💐

हर परिस्थिति में तुम यूं ही मुस्कुराते जाओ,
यह जिंदगी बड़ी हसीन है
खुशियों के गीत गुनगुनाते जाओ।
Happy Birthday Little Bhanji 🎂💐
मेहनत का दामन मत छोड़ो
आप यूं ही चमकते रहो,
कामयाबी आपके कदमों में होगी
आप यूं ही जीवन के रास्ते पर चलते रहो।
मेरी छोटी भांजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
ना देखूंगा क्रिकेट मैच रणजी,
ना ही जाऊंगा गोवा पणजी,
आज तेरा जन्मदिन है
बड़ा जश्न मनाएंगे मेरी भाणजी।

खुशियों की लड़ी लगे जन्मदिन पर
बड़ी खूबसूरत घड़ी है आई,
मामा की तरफ से भांजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
मैं आ रहा हूं
मम्मी पापा को कर लेना राजी,
बर्थडे पार्टी का करेंगे आयोजन
यह बात सुन ले तू भांजी।
बड़ी खुश रखता हूं तुम्हें
कभी-कभी हो जाता हूं गुस्सा,
नाराज मत होना तुम भांजी
यह है हमारी जिंदगी का हिस्सा।
Happy Birthday to Bhanji 🎂💐
उम्मीद करते है कि आपको यह Happy Birthday Wishes for Bhanji पसंद आई होगी। इनके माध्यम से आप अपनी भांजी को जन्मदिन की बधाई देकर इस खास अवसर का जश्न मनाएं और celebrate करें।