Happy Birthday Wishes for Bhanja in Hindi
भांजे का जन्मदिन आने पर मामा-मामी की तरह से प्यारे भांजे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कुछ खास शुभकामना मैसेज भेजे जाते है। अगर आपके भांजे का बर्थडे आया है तो आप Happy Birthday Wishes for Bhanja in Hindi से अपने भांजे को हैप्पी बर्थडे अवश्य कहें।
जन्मदिन एक खास अवसर होता है, खासकर बच्चों के लिए तो आप इन भांजे को जन्मदिन मुबारक के लिए whatsapp, facebook, instagram पर हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा के स्टेटस या स्टोरी लगा सकते है।
अगर आपके भांजे की उम्र छोटी है यानि भांजा नन्हा है तो उसके लिए हमने स्पेशल birthday wishes for little bhanja in hindi लिखी है जो भांजे के बचपने, नटखटपन और शरारतों को व्यक्त करती है।
Happy Birthday Wishes for Bhanja in Hindi

एक बात को गांठ बना के रखना
मेहनत करने से ही खुलते हैं जीवन के दरवाजे,
मामा मामी जी की तरफ से तुम्हें जन्मदिन की मुबारक हो भांजे।
आनंद एवं खुशियों से भरा रहे जीवन
हर मुश्किल पहली फुर्सत से निकल जाएं,
बर्थडे के बेहतरीन अवसर पर भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।*

जश्न टशन के साथ होगी पार्टी
बड़ा खूबसूरत आज का दिन है,
खुशियों से फूले समा रहे हैं मामा जी
आज मेरे भांजे का जन्मदिन है।

तू वो खूबसूरत फूल है जो इस दुनिया में सिर्फ एक ही खिला,
हर खुशी आनंद का ठिकाना हो तुम्हारे पास
जो आज तक कभी किसी को ना मिला।
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा! 🎂

बड़ा हसीन दिन आया है आज
इस दिन तुम धरती पर पधारे,
मामा की तरफ से बर्थडे की बधाई हो मेरे भांजे प्यारे। 🎂🕯️
Best Birthday Wishes for Bhanja in Hindi
मामा मामी के साथ खुश है पूरा ननिहाल,
दुआ करते हैं भगवान से
यह बर्थडे जीवन को बनाए खुशहाल।

अगर बनना है लोगों के दिलों की धड़कनें तो मेहनत के मार्ग पर लगातार चलना होगा पीछे छोड़कर सारी अड़चनें। Happy Birthday to You Bhanje! 🎂
परिवार के सभी लोगों के एक साथ मिलने की शुभ घड़ी आई है,
जिंदगी का हर सपना सच हो
भांजे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई है।
यह भी देखें: Birthday Wishes for Bhanji in Hindi
बर्थडे की पार्टी में ना आ पाऊंगा मैं
तेरे लिए कर रहा हूं खुशियों की दुआएं,
हंसी खुशी के साथ गुजरे तुम्हारा यह दिन
मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। 🎂

प्यार से भरी रहे जिंदगी
सदा खिलते रहे खुशियों के फूल,
बर्थडे की शुभकामना देता हूं भांजे तुम्हें
ज्यादा खर्चे मत करना फिजूल। 🙏
Birthday Shayari for Bhanja in Hindi
सितारों की भांति आंखें है तेरी,
चांद से भी सुंदर तेरा रूप है,
सच्चाई से भरा है मन तेरा
तू परिवार के लिए खुशियों का स्वरूप है।
प्यारे भांजे को जन्मदिन की बधाई हो! 🎂

मामा की खुशियां अधूरी रहती है तेरे बिन,
भांजे को मामा की तरफ से मुबारक हो यह प्यारा-सा जन्मदिन।
आंखों पर पहनकर चश्मा हॉलीवुड वालों से भी अच्छा लगता है प्यारे,
आधे दांतों की मुस्कान से हंसी के ठहाके लगाता है न्यारे,
मामा को बड़े सुहाने लगते हैं भांजे के हर इशारे।*
Happy Birthday to Little Bhanje!

देखकर तुम्हारी मुस्कान मामा भी मुस्कुराते हैं,
खुशनसीब होते हैं वो मामा जो तुम्हारे जैसे भांजे को पाते हैं।
विश यू हैप्पी बर्थडे भांजे!
खुशियों से भरी रहे जिंदगी
हर दिन रहे तू जीवन का राजा,
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजा।*
मां की आंखों का तारा है तू
पापा के सिर का है आसमान,
दरख्वास्त करता हूं रब से
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
हैप्पी बर्थडे माय क्यूट भांजे!
सारे जहां में प्रसिद्ध हो तेरा नाम,
दुआ करता हूं ईश्वर से
आसमान से भी ऊंचा हो तेरा मुकाम,
चांद सितारे भी करे तुझे सलाम।
Happy Birthday My Sweet Bhanja 🎂🕯️
सारी दुनिया में राज करो तुम
कभी ना आए कोई गम,
Enjoyment की कोई कमी ना हो
जिंदगी को जियो धमाधम।
Happy Birthday 🎂 to You Bhanje from Mama!
खूब हंसता हूं मैं देखकर तुम्हारी नटखट अदाएं,
मामा की तरफ से भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हर दिन का नजारा हो हसीन,
खुशियों के बगैर ना रहे कोई दिन,
मामा की ओर से भांजे को मुबारक हो यह खूबसूरत जन्मदिन। 🎂
भांजे का जन्मदिन स्टेटस

दुआ है मेरी ईश्वर से
तू जिए लाखों साल
मेरी उम्र तुम्हें लग जाए
तू खुश रहे हर हाल।
भांजे को जन्मदिन की मुबारक हो!

देखकर तुम्हारी चंचलता मेरी दुनिया रूक जाती है,
तेरी प्यारी सी शरारतों के सामने यह सारी दुनिया झुक जाती है।
Happy Birthday My Dear Bhanja!
तेरी एक हंसी से मेरा मूड हो जाता कमाल है,
क्या तारीफ करूं भांजे तेरी
तू तो खुशियों का धमाल है,
हर किसी को अपनी मस्ती में लगा ले
तू तो ऐसा कलाओं का wall है।
Happy Birthday to My little Bhanja! 🎂💐
तेरा पूरा संसार मेरी बहना के समकक्ष है,
चंचलता और कोमलता से भरा मेरा भांजा वास्तव में मासूमियत का वृक्ष है।
Cute Bhanje Ko Janamdin Ki Badhai 🎂💐
मैं तेरा चंदा मामा हूं
तू है मेरा सूरज,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
सदा आसमान की ऊंचाइयों में लहराए तेरे नाम का ध्वज।
लाडले भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं हो!*
गोद में खेलता था तू एक दिन
आज अपने पैरों पर खड़ा है,
हर किसी को गर्व है तुम पर क्योंकि तू सफल होने के लिए कई चुनौतियों से लड़ा है।
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजे! 🎂
धरती क्या आसमान क्या सारे ब्रह्मांड की बुलंदियों को तू पार कर जाएं,
जन्मदिन का यह जश्न तुम्हारे जीवन में खुशियों के अनंत चांद लगाएं।
सदा सफलता की ओर चलती रहे जीवन रूपी गाड़ी की Steering,
हर पल को आनंद के साथ जियो तुम जैसे हो किसी हम साम्राज्य के King.
Have a great birthday my sweet bhanja! 🎂*

जीवन के लक्ष्यों पर काम करते रहो
ना रखो किसी बात का डर,
मामा की एक बात को सदा याद रखना
मेहनत के बिना आसान नहीं होता है जीवन सफर।
विश यू हैप्पी बर्थडे 🎂 माय स्वीट भांजा!

मामा जी दे रहे हैं भांजे को जन्मदिन की बधाई
खुशियों से हिलोरे मारने लगी है यह धरती,
कभी दूर ना हो मामा-भांजे के रिश्ते की खूबसूरती।
अपने कीर्तिमानों से सारी दुनिया को नींद से जगा रहे हैं,
आज हम भांजे के लिए बर्थडे स्टेटस लगा रहे हैं। 🎂🎂
Happy Birthday MSG for Bhanja in Hindi

अपनी शरारतों से मचाता हर जगह बवाल है,
किसी का कोई कहना क्या मान लें
भांजे के लिए यह अजीब-सा सवाल है,
देखकर तुम्हारी मीठी-मीठी अठखेलियां हमारा जीवन खुशहाल है।
लाडले भांजे को जन्मदिन की मुबारक हो!
दुनिया की चक्कर में पड़कर मत बन जाना अजीब,
बड़े होने पर भी रहना मामा जी के करीब।
विश यू हैप्पी बर्थडे भांजे! 🎂💐
कभी ना आए जीवन में अंधेरा,
सदा बना रहे सवेरा,
दुआ करता हूं ईश्वर से
इतनी सफलता मिले तुम्हें कि
मंगल की धरती पर प्लॉट हो तेरा।
लाडले भांजे को हैप्पी बर्थडे विशेज!!!
नाना नानी तुझ से बतियाना चाहते हैं,
मम्मी तेरा कान खींचना चाहती है,
मामा को भी गुदगुदी करने की चाहत है,
जन्मदिन के पर्व की मुबारक हो भांजे तुम्हें
तेरी तारीफ में कहनी मुझे लाख करोड़ बात है।
ना कोई कृष्ण
ना कोई सुदामा है,
तू मेरा भांजा
मैं तेरा मामा है।
हैप्पी वाला बर्थडे भांजे!!!

कभी कंधे पर चढ़ता है तो कभी गोद में बैठ जाता है,
यह मामा भांजे का रिश्ता है जो दिन में हजार बार टूट कर भी फिर से जुड़ जाता है।
लाडले भांजे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Birthday Wishes for Bhanja in Hindi Language
देखकर तेरी शरारतें मुझे हंसी आती है,
कभी-कभी तेरी मासूमियत मुझे सताती है,
यह बचपन की जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
जो बिना चिंता के हजारों रंग समझाती है।
Happy Birthday to My Lovely Bhanja 🎂🕯️
इतनी प्रसिद्धि मिली तुम्हें
लाखों लोगों की याद करने से
आने लग जाए हिचकियां,
दुआ करता हूं परम पिता परमेश्वर से
तेरे कदमों में हो सारे संसार की खुशियां,
जन्मदिन के पावन अवसर पर मामा जी तेरे है तुम्हें बहुत हार्दिक बधाइयां।।

अपनी मस्ती में मगन पूरे घर में घूमा करता है,
भांजे की नन्हीं हरकतो पर सारा घर खुशियों से झूमा करता है।
लाडले भांजे को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
यह नन्ही-सी जान तू
भोले भाले करतब दिखाती है,
तेरी हंसी की खिलखिलहाट मुझे
अपने बचपन की याद दिलाती है।
Have a Super Birthday My Bhanje! 🎂🕯️
भांजे को जन्मदिन की बधाई सन्देश
पूरे परिवार के लिए खुशियों की घड़ी आई है,
मामा की तरफ से भांजे को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई है।

भांजे की बर्थडे पार्टी में केक और रसमलाई है,
मामी जी की तरफ से प्यारे भांजे को बर्थडे की अनंत बधाई है।
तेरी आंखों में बसा हर ख्वाब पूरा हो
ऐसी मेरी ईश्वर से दुआएं,
प्यारे भांजे को जन्मदिन के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

कभी गोद में तो कभी कंधे को अपनी मुस्कान से सजाता है,
हर चेहरे पर खुशियां लाता है,
मेरा प्यारा भांजा मुझे बहुत भाता है।
भांजे को जन्मदिन की मुबारक हो! 🎂
भांजे की हंसी से खुश होता हर मन है,
मेरा लाडला भांजा शरारतों में नंबर वन है।
Happy Birthday Dear Bhanje! 🎂
बहना की गोद का खिलौना है,
जीजा जी के जीवन का सोना है,
यह क्या बात हुई भांजे
तुझे मामा के पास में क्यों रोना है। 😍
Happy Birthday My Bhanja!
आंखों में शरारत भरी है
चेहरे पर मासूमियत है,
हर दर्द को बिना दवाई के दूर करे
यह मेरे मासूम भांजे की नियत है। 😋
Wish You Happy Birthday Bhanje !!!
ना किसी बात की चिंता है
ना ही है किसी बात का लोभ,
खुद की मस्ती में मगन है
नहीं जानता कि क्या कहेंगे लोग।
प्यारे भांजे को जन्मदिन की बधाई हो! 🎂💐

बिना बात का भी तेरा ठहाका
हमारे लिए लाता है खुशियों का जायका,
सदा आते रहना तू अपने ननिहाल
समझ लेना इसे अपना मायका।
Happy Birthday to My Cute Bhanja 🎂
तेरे चेहरे की हंसी ऐसी है
जैसे कोई फूल हो चमेली,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा जीवन में बनी रहे खुशियों की अठखेली।
Happy Birthday to Bhanja!
आशा करते है भांजे को जन्मदिन की बधाई देने वाले ये विशेज शायरी मैसेज आपको पसंद आए होंगे। इन्हें अपने भांजे के बर्थडे का जश्न मनाने के लिए अवश्य उपयोग में लें।