Happy Birthday Wishes for Jiju in Hindi
जीजा जी का जन्मदिन आने पर हर साला या साली उनको हैप्पी बर्थडे कहने के लिए शायरी, मैसेज या कोट्स भेजना चाहता है। ऐसे में आपकी सहायता करने के लिए हमने यहाँ happy birthday wishes for jiju in hindi उपलब्ध कराई है जो आपको प्रिय जीजू के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में बड़ी काम आने वाली है।
जीजू को बर्थडे विश कैसे करें, यह एक ऐसा प्रश्न है जो कई बार मन में आता है क्योंकि जीजाजी का ससुराल वालों के लिए एक रिश्ता है जो बड़े सम्मान के साथ-साथ हल्के व्यंग्य के लिए जाना जाता है। आप Happy birthday wishes for jiju in hindi language के माध्यम से जीजू को जन्मदिन की बधाई देकर उनके लिए इस दिन को विशेष बना सकते है।
Happy Birthday Wishes for Jiju in Hindi

सदा खुद पर विश्वास रखें
निकल जाओगे हर मुश्किल से,
हर दिन प्रेम पाया है आपसे
जन्मदिन की बधाई हो आपको दिल से।
जीवन में होती रहे खुशियों की बरसात,
कभी ना छूटे साले सालियों का साथ,
जन्मदिन के अवसर पर मुबारक हो आपको बहुत-बहुत खास।

क्या तारीफ करूं जीजा जी आपकी
आप तो है बड़े कमाल,
सदा सुखी और स्वस्थ रहें आप
उम्र हो आपकी हजारों साल।
Happy Birthday My Jijaji 🎂

एक साल के इंतजार के बाद जश्न मनाने की शुभ घड़ी आई है,
मेरी तरफ से प्यारे जीजू को जन्मदिन की बधाई है।
सारे संसार की सफलताएं आपके चरणों को चूमें,
पैसे हो जेब में इतने कि सारे संसार को घूमें।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे जीजू!!
यह भी देखें: Sali Sahiba Birthday Wishes in Hindi
सदा चेहरे पर प्रसन्नता रहे
सुख समृद्धि का ना हो कभी अंत,
प्यारे जीजा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिले अनंत।
Jiju birthday wishes in hindi

जीवन से कभी गायब ना हो ताजगी एवं स्फूर्ति,
दिन दुगनी रात चौगुनी हो आपके व्यापार की तरक्की,
सारे संसार में नाम हो आपका
इतनी मिले आपको यश एवं कीर्ति।
Happy Birthday to Jiju 🎂💐

आप हर चुनौतियों से पार पाएं,
जीवन में कभी ना घबराएं,
यह खूबसूरत दिन बार-बार आएं,
जीजू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर पल चेहरे पर मुस्कान हो
खुशियां कभी दूर ना जाएं,
साली की तरफ से जीजा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

बड़ी मीठी बोली आपकी जैसे हो कोई कोयल,
दुआ करती हूं ईश्वर से
भगवान बनाएं आपको सबसे ज्यादा सफल।
हैप्पी बर्थडे जीजू!!!
Happy birthday jiju shayari
खुशियों से भरा रहे आपके जीवन का समुंदर
कभी कम ना हो सांसो की गिनतियां, साली जी की तरफ से प्यारे जीजा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।

सदा बना रहे आपका यौवन
कभी गायब ना हो मुख से लाली,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई
दे रही हैं आपको आपकी छोटी साली।

आते हो ससुराल में तो थाली भरकर खिलाते हैं, 😋
साली होने का पूरा फर्ज निभाते हैं,
किस्मत वाले होते हैं जो आप जैसे प्यारे जीजू को पाते हैं।
हैप्पी बर्थडे मेरे जीजू!
दिल में बहुत प्यार है
आंखें हैं प्रेम रस की प्याली,
साली के साथ जन्मदिन की बधाई दे रही है आपको आपके घरवाली।
साली से यूं नजरें चुराकर ज्यादा नजर ना मिलाएं,
By the way, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुलाब की भांति खिलता रहे आपका चेहरा,
खुशियों से भरा हो आपका हर सवेरा,
दुआ करते हैं भगवान से
हजार सालों से भी ज्यादा बनाएं रखें आप अपना डेरा।
Wish You Happy Birthday My Jiju 🎂💐

हर दिन खूबसूरत हो आपके जीवन का,
हर सपना पूरा हुआ आपके मन का,
बर्थडे की बधाई देते हैं आपको
पार्टी के साथ बड़ा जश्न मनाएंगे आपके जन्मदिन का।
प्यार मोहब्बत एवं इश्क से सजता रहे आपके जीवन का दरबार,
खुशियों का यह दिन आता रहे बार-बार,
यूं ही जन्मदिन का जश्न मनाएं हजारों बार।

आंखों में बसा हर ख्वाब पूरा हो
आप हमेशा खुशियों के धारक हो,
साले साहब की तरफ से जीजू को जन्मदिन मुबारक हो।
बड़ी खूबसूरत जीजू मिले हैं मुझे
दिल से निकल रही है तारीफ,
हर दिन हंसते मुस्कराते रहें आप
बस यही है मेरी खुदा से ख्वाहिश।
हैप्पी बर्थडे टू यू जीजू!!!
Birthday Wishes Message for Jiju in Hindi Language
बड़ी खास साली हूं मैं आपकी
कभी मुझ पर भी बरसा देना प्यार,
प्यारे जी अपने को जन्मदिन की बधाई हो बारंबार

सदा खुशियों से मुस्कुराता रहे आपका चेहरा
जीवन में होती रहे प्रेम की फुहार,
हर दिन आनंद से भरा हो आपका
आप हो जीजू के साथ मेरे सबसे अच्छे यार।
हैप्पी बर्थडे जीजू

Best Happy Birthday Wishes for Jiju in Hindi
फूलों से महकता रहे हर दिन
जिंदगी हो इंद्रधनुष के रंगों जैसी हो रंगीन,
हमारी तरफ से आपको बहुत-बहुत मुबारक हो यह जन्मदिन।

आपके जीवन में खुशियां इस कदर आएं,
एक बार आकर फिर कभी वापस ना जाएं,
प्यारे जीजा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

मन बड़ा ही खुश हो जाता है
जब होती है आपसे बात,
आपसे गुफ्तगू करने की हमेशा बनी रहती है चाहत,
दुआ है मेरी भगवान से
हमेशा होती रहे हमारी मुलाकात।
हैप्पी बर्थडे जीजा जी
चाहे हो या ना हो चाय की गरम प्याली,
पर हर जीजू के हो मेरे जैसी साली।
हैप्पी बर्थडे जीजू
Happy birthday jijaji quotes in hindi
आपसे मेरा खून का कोई रिश्ता नहीं है लेकिन बहन की शादी आपसे होने के बाद आपसे ऐसा रिश्ता बन गया है जिसे मैं कभी तोड़ना नहीं चाहता/चाहती हूँ। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं जीजा जी।
आप न सिर्फ मेरे जीजू है बल्कि मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। आपके मार्गदर्शन में मैंने बहुत कुछ सीखा है। भगवान आपको हमेशा सफलता की ऊंचाईयों में रखें। हैप्पी बर्थडे देअर जीजू
हम जीजा-साली का रिश्ता नटखट है, इस बात का क्रेडिट आपके sense of humour को जाता है। भगवान आपको हमेशा ऐसे ही ऊर्जावान बनाएं रखें ताकि हम सब आपकी बातों को सुनकर खिलखिला सकें। हैप्पी बर्थडे जीजा जी
आपसे मेरा रिश्ता सिर्फ जीजू का नहीं है बल्कि आप मेरे बड़े भाई भी है। ईश्वर आपको सदैव मुस्कराता हुआ रखें। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय जीजू
funny birthday wishes for jiju in hindi
जीजा जी के स्वभाव की हर कोई तारीफ करता है। आज जन्मदिन का मौका है तो देखते हैं कि जीजा जी की दरियादिली तारीफ करने लायक है या नहीं। 😂 हैप्पी बर्थडे

जन्मदिन के अवसर पर हमने आपकी तारीफ के हजारों फूल बांध दिए है जीजू। अब मौका है जन्मदिन की एक शानदार पार्टी देने का। 🎊
हर बार करें या ना करें लेकिन साल में एक बार आने वाले जन्मदिन के लिए तो एक बार खर्चा करना ही पड़ेगा जीजू। Happy Birthday to Jiju 🎂
happy birthday jiju quotes in Hindi
जीजू बोलूं या जीजा
एक ही बात है
बस आपसे मुलाकात हो जाए
यही हमारे लिए बड़ी खास बात है।
आपको जन्मदिन मुबारक हो!
आज नहीं करनी है कंजूसी
होगी पार्टी खाएंगे पिज्जा,
कटेगा केक मनेगा जशन
बर्थडे मुबारक हो डियर जीजा।

भगवान आपको सदैव सफलता के शिखर पर रखें। आप जीवन के हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएं। रब से इन्हीं प्रार्थना के साथ आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई जीजा जी।
साले साहब की तरफ से जीजा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
भगवान आपको सदैव स्वस्थ और सुरक्षित रखें, यही मेरी दुआएं हैं।
Happy Birthday, Jiju.
उम्मीद है आपको happy birthday jiju shayari wishes पसंद आए होंगे। आप इनसे जीजू को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के साथ-साथ एक प्यार-सा गिफ्ट देना भी न भूलें। इससे आपके रिश्ते की मिठास और ज्यादा बढ़ जाएगी।