40+ Happy Birthday Wishes for Mama in Hindi
अगर आपके मामाजी का जन्मदिन आया है और आप उनके लिए जन्मदिन की बधाई हेतु मैसेज शायरी खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। यहाँ हमने आपके लिए happy birthday wishes for mama in hindi उपलब्ध कराई है जिनसे आप हैप्पी बर्थडे मामाजी विशेज भेज सकते है या भेज सकती है।
हर भांजे या भांजी का अपने मामा के साथ एक स्पेशल रिश्ता होता है क्योंकि हम सभी बचपन में अपने ननिहाल में काफी वक्त बिताते है और इस समय भांजे/भांजी की मामू के साथ जबरदस्त bonding बन जाती है। ऐसे में जब मामू का बर्थडे आता है तो हर भांजा/भांजी इसे स्पेशल बनाने के लिए मामाजी को जन्मदिन की बधाई देता है और शुभकामना संदेश भेजता है।
मामाजी को भी Happy birthday mama ji shayari wishes in hindi में पाकर बड़ी खुशी होती है कि उनके लाडले भांजे/भांजी उनके प्रति कितना प्यार और स्नेह रखते है। यहाँ शेयर किए गए शायरी, बधाई संदेश, मैसेज, कोट्स से आप अपने मामू को हैप्पी बर्थडे अवश्य कहें।
Happy Birthday wishes for mama in Hindi

बड़ी अलग है मामा शब्द की मिठास,
इसमें होता है माँ रूपी दो शब्दों का वास,
यह रिश्ता होता है बड़ा खास।
हैप्पी बर्थडे मामा जी

मेरे प्रिय मामाजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ व प्रसन्न रखें।
जिनके नाम में ही दो बार ‛मां’ आए, वो मेरे लिए बहुत खास है। मामा जी को जन्मदिन की आत्मीय शुभकामनाएं एवं बधाई।

मैं आपका भांजा हूं, यह मेरा भाग्य है लेकिन आप मेरे मामा है, यह मेरा सौभाग्य है। आपको अंतर्मन की गहराइयों से जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद मामा जी।
जब भी ननिहाल जाता हूं तो मेरे कंधे पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद अवश्य देते हैं। प्रिय मामाजी को बर्थडे की बहुत-बहुत बधाइयां। भगवान आपकी जोड़ी को सदा खुशियों से भरा रखें।
Birthday wishes for mama ji in Hindi

आपके कंधे पर बैठ कर ननिहाल में मैंने अपना बचपन गुजारा है,
आपका साथ तब भी प्यारा था और अब भी प्यारा है।
हैप्पी बर्थडे मामा जी!!!
मेरे मामा जी को जन्मदिन की बधाई एवं मुबारकबाद। परमपिता परमेश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
मुझे जीवन के हर अवसर पर राह दिखाने वाले मेरे मामा जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु प्रदान करें, यही मेरी प्रार्थना है।

सरल व्यक्तित्व व सशक्त विचारों के धनी मामा जी को अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप सदैव खुश रहें, मुस्कुराते रहें और स्वस्थ रहें।
आदरणीय मामा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई। आप सदैव हंसते मुस्कुराते रहें और अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखें।
यह भी देखें: Happy Birthday Wishes for Bhanji in Hindi
जब कंधे पर मामा का हाथ हो,
जिंदगी में परिवार का साथ हो,
क्या ही बताएं दुनिया को
इस सफर बड़ा ही खास हो।
हैप्पी बर्थडे डियर मामा जी!!
Happy birthday mama ji shayari in hindi

आपके साथ रहूं तो मजे आते हैं भिन्न-भिन्न,
खास दिन आया है आपके जीवन का
मामा जी आपको मुबारक हो जन्मदिन।

कभी भी नहीं होते हैं नाराज
चाहे कितना भी कर ले ड्रामा,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको प्यारे मामा।
वह भी क्या खूबसूरत दिन थे
जब भांजे भांजी के साथ होते थे मामा,
सारे घर में सिर्फ होता था हंगामा।
Happy Birthday Mama Ji
चाहे पेंट पहने या धोती
चाहे पहन ले कुर्ता पाजामा,
मुझे हमेशा अच्छे लगते हैं मेरे मामा।
Happy Birthday Dear Mama.
मां से कम प्यारे नहीं होते हैं मामा क्योंकि उनके उच्चारण में दो बार आता है माँ-माँ।
जन्मदिन की बधाई हो मामा जी

चाहे कितना भी कर लो तमाशा
हर बार शांत कर देते हैं हंगामा,
हर छोटी-छोटी गलती को माफ करने वाले
वो है मेरे प्यारे मामा।
Happy Birthday Mamu 🎂🎂

मीठी-मीठी बातों में डालकर मसाला,
मामा ने बड़े प्यार से हमें पाला,
माफ किया हमारा हर गड़बड़झाला,
मामा है हमारा बहुत निराला।
हैप्पी बर्थडे मामा जी

हर छुट्टी में जाते हैं मामा के घर
करते हैं ढेर सारी मस्तियां,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर मामा जी को लाख-लाख बधाइयां।
बहुत लाड प्यार मिला है मामा का, कभी-कभी मार भी खाई है,
जन्मदिन के खास अवसर पर मामा जी को बहुत-बहुत बधाई है।
Happy Birthday Mama Ji Wishes in Hindi
वह दिन भी कितने दिन थे अच्छे,
जब हम बच्चों के संग मामा जी भी बन जाते थे बच्चे।
Happy Birthday Mama Ji

क्या कहूं मामा के बारे में
दो मां के जैसा प्यार करते हैं मामा,
ननिहाल के घर में खुशियों का खजाना होते हैं मामा।
मामा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मां ने जन्म दिया
मामा ने सारी दुनिया दिखाई,
आज जन्मदिन है मामा का
दिल से उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
एक बार भी नहीं सुनी आपने हमारी
बचपन में हम कितनी बार चिल्लाएं हैं,
जन्मदिन की स्पेशल अवसर पर मामा जी आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं है।
बचपन में अपने कंधे पर घुमाया
मामा की हर बात पर है मुझे विश्वास,
मामा का रिश्ता होता है बड़ा खास।
Happy Birthday to Mamaji
Mama birthday wishes in hindi
एक बार फिर से बच्चा बन जाऊं,
थोड़ा ननिहाल को घूम आऊं,
मामा के कंधों पर थोड़ा बैठ आऊं।
Have a great birthday, Mamu.

जीवन के हर अवसर पर मार्गदर्शक के रुप में मुझे हमेशा सही सलाह देने वाले मेरे मामा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सदा स्वस्थ रहें, यही मेरी परम पिता परमेश्वर से दुआ है.
मुझे लगता है कि अगर इस दुनिया में किसी का व्यक्तित्व आदर्श है तो वो मेरे मामा जी है. मामा जी को बर्थडे के स्पेशल अवसर पर बहुत-बहुत बधाई.
चाहे मामू कहूं या मामा,
आप हो मेरे लिए खुशियों का खजाना।
हैप्पी बर्थडे*
Birthday MSG Quotes Status for mama in Hindi

समाज को नई दिशा देने वाले एवं हंसमुख स्वभाव के धनी मेरे प्रिय मामाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें एवं दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.
मामा भांजी की जोड़ी हिट है
कर देती है हर बार कारनामा,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
सुन लो मेरे प्यारे मामा।
birthday quotes for mama in hindi
जिंदगी में मां के साथ मामा का आशीर्वाद हो तो कोई चीज मुश्किल नहीं लगती है. प्रिय मामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
अच्छा काम करने पर पीठ थपथपाना और कोई गलती करने पर थप्पड़ मारना मामा जी का स्वभाव है. आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आज तो मामाजी से मिलने के लिए भी वक्त लगता है लेकिन एक वो भी दिन थे जब हर दिन मामाजी के कंधे पर चढ़कर घुमा करते थे। हैप्पी बर्थडे मामाजी।
birthday status for mama in hindi
मामा का बर्थडे न सिर्फ मेरे लिए है बल्कि पूरे परिवार के लिए बहुत खास है। मामा को बर्थडे के स्पेशल दिन पर ढेर सारी मुबारकबाद।
मामाजी को ऑनलाइन बर्थडे की बधाई देने का काम हो गया। अब उन्हें जल्दी से जाकर ऑफ़लाइन बधाई देनी है ताकि बर्थडे पार्टी की मांग कर सकूँ। 😂
जन्मदिन का यह अवसर आपके लिए करोड़ों खुशियां लेकर आएं और आप हमेशा मुस्करातें रहें। हैप्पी बर्थडे मामा जी।
मैं तो इतना निक्कमा हूँ कि मुझे नहीं जानने वालों को भी जन्मदिन की बधाइयाँ दे देता हूँ। मामाजी तो फिर भी अपने है। मामा को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। आपकी उम्र कछुए से भी ज्यादा हो।
birthday message for mama in hindi
मामा जी के साथ वक्त बिताकर बचपन की कई कहानियों को याद करने से बेहतर उनके जन्मदिन को मनाने का कोई तरीका नहीं हो सकता। Happy Birthday Mamu.
अपनी सादगी से हर किसी को प्रेरित करने वाले मामा जी को भांजा और भांजी की तरफ से हैप्पी बर्थडे.

पार्टी करने में ना रहेगी कोई कसर
बड़ा जबरदस्त होगा नाच गाना,
बर्थडे मनाने आ रहे हैं हम
जेब ढीली करने तैयार हो जाओ मामा।
हैप्पी बर्थडे मामा जी
आशा करते है आपको ये happy birthday wishes for mama in hindi पसंद आई होगी। इनके माध्यम से आप मामाजी को जन्मदिन की बधाई देना न भूलें। आपके द्वारा भेजा एक संदेश उन्हें बहुत स्पेशल महसूस कराएगा कि सोशल मीडिया के इस दौर में भी बच्चे उनके जन्मदिन का ख्याल रख रहे है और मुबारकबाद दे रहे है।