Bundi Tehsil List: अगर आप बूंदी जिले की तहसीलें कितनी है, यह जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह पर आए है। इस लेख के माध्यम से आपको बूंदी की तहसीलों की संख्या और उनके नाम की जानकारी हो जाएगी।

राजस्थान की काशी के नाम से जाना वाला बूंदी जिला राज्य के 33 जिलों में से एक है। इसकी स्थापना बूँदा मीना नामक शासक के द्वारा करी गई थी। राज्य की पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत बूंदी को कई तहसीलों में बाँटा गया है।
तहसील के प्रभारी अधिकारी को तहसीलदार कहते है। तहसील का मुख्य काम जमीन और भूराजस्व से जुड़े कामों को करना एवं विवादों को निपटाना होता है। ध्यान दें कि गाँव के पटवारी तहसील के अंतर्गत ही काम करते है।
बूंदी में कितनी तहसील है
बूंदी जिले में 6 तहसील है।
बूंदी जिले की तहसीलें
आपने जाना कि राजस्थान के बूंदी में कुल छह तहसिलें है। बूंदी जिले की इन तहसीलों के नाम नीचे टेबल में दिए गए है।
क्र.सं. | तहसील का नाम |
---|---|
1 | बूंदी |
2 | नैनवा |
3 | तालेड़ा |
4 | हिंडोली |
5 | केशोरायपाटन |
6 | इंद्रगढ़ |
यह भी जानें: बूंदी जिले की पंचायत समितियों के नाम
बूंदी तहसील लिस्ट
बता दें कि तहसील एक प्रशासनिक इकाई है जो राजस्थान के हर जिले में कई संख्या में है। इस प्रशासनिक इकाई तहसील का प्रभारी अधिकारी तहसीलदार होता है। Bundi District tehsil list को आगे दिया गया है।
- Bundi
- Nainwa
- Talera
- Hindoli
- KeshoraiPatan
- Indragarh
बूंदी जिले की यह तहसील लिस्ट को राजस्थान सरकार के तहसील डेटा के अनुसार latest एवं updated है। यदि सरकार द्वारा जिले में कोई नई तहसील बनाई जाती है तो उसकी जानकारी को यहाँ पर अपडेट कर दिया जाएगा।
बूंदी जिले में कुल छह तहसील है।
बूंदी की सबसे बड़ी तहसील — है।