Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
अगर आपकी प्यारी भाभी जी का बर्थडे आया है तो इस स्पेशल दिन के लिए आप इन Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi से हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए भेज सकते है। जन्मदिन एक छोटे त्योहार की भांति होता है तो आप भी हैप्पी बर्थडे भाभी शायरी मैसेज विशेज को WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram इत्यादि से अपने दिल की भावनाएं साझा कर सकती है।
ननद-भाभी का रिश्ता बड़ा खास होता है तो ननद द्वारा भाभी के जन्मदिन पर Birthday wishes for bhabhi from nanad in hindi को जरूर सर्च किया जाता है। ननद अपनी भाभी को यहाँ दिए मैसेज शायरी स्टेटस के माध्यम से हैप्पी बर्थडे भाभी कह सकती है।
Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi

सूर्य है आप हमारे परिवार का
खुशियों की रोशनी से करती हो सवेरा,
दुआ करता हूं परम पिता परमेश्वर से
हर वक्त हंसी से मुस्कुराए आपका चेहरा।
जन्मदिन की बधाई हो भाभीजी आपको!

सदा खुशियों के फूल खिलते रहें आपके आंगन में,
हर पल तरो-ताजगी भरी रहे जीवन में
कभी जोश और उत्साह की कमी ना हो तन-मन में।
I wish you a wonderful and happy birthday dear bhabhi Ji 🎂💐

मम्मी-पापा की खूब करती हो सेवा
ननद से होती है ढेर सारी बातें,
देवर का भी रखा जाता है ख्याल
भैया के साथ करती है खूबसूरत रातें।
मेरी प्रिय भाभी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

हर वक्त मुस्कुराती रहती हो
हमें भी बता दो क्या है विधि,
जन्मदिन की शुभकामना हो आपको
दुआ करते है भगवान से
सारे जग में मिले आपको प्रसिद्धि।।

जीवन में आए कोई गम तो
उसे अपने हौसलों से हराते रहना,
हर दम आप यूं ही मुस्कुराते रहना,
यह जन्मदिन ही नहीं
हर जन्मदिन को बड़ी खुशी के साथ मनाते रहना।
Happy Birthday to Bhabhiji 🎂💐

भाभीजी आपकी तारीफ में क्या कहना,
मुस्कान है आपके तन का गहना,
जीवन के हर भाग का खुशियों से स्वाद चखना,
इस जिंदादिली को हमेशा बनाए रखना।
It’s time to celebrate, Happy Birthday 🎂🎂
यह भी देखें- Happy Birthday wishes for Bhanji in Hindi
मेहनत से मिल जाती है हर सफलता
मत दिखाना ज्यादा बेताबी,
खुशियों के समुंदर में नहाना आप
जन्मदिन मुबारक हो आपको भाभी।।

प्यार मोहब्बत से भरी रहे जिंदगी
कभी ना खोए खुशियों की चाबी,
आया है आपका स्पेशल जन्मदिन
दिल से मुबारक हो आपको भाभी।
दुनिया की बातें मत सुनना
दुनिया का काम है कहना,
मेहनत के दम पर यूं ही सफलता के झंडे गाड़ते रहना।
Many happy returns of the day, Happy birthday bhabhi 💐💖
बड़ी शरीफ है आप
कभी नहीं देखा हमने आपका नखरा,
जन्मदिन की शुभ अवसर पर दुआ है
खुशियों की घास से आपका जीवन बना रहे हरा-भरा।
Happy Birthday to My Sweet Bhabhiji 💐🎂🕯️
Happy Birthday Shayari for Bhabhi in Hindi

देखकर मेरी भाभी की तरक्की 💪 दुनिया जलती है,
भाई के साथ भाभी की जोड़ी 👌 जचती है,
बड़ी खुशनसीब होती है वो ननद जिसे आप जैसी प्यारी ❤️ भाभी मिलती है।
हैप्पी बर्थडे भाभी जी 🎂💐

मैं ईश्वर से दुआ करता हूं
आप कभी ना रहे खुशियों के बिन,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
आया है आज आपका जन्मदिन।

कभी न आए कोई मुश्किल
हर पल आपके चेहरे पर रहे मुस्कान,
जन्मदिन की बधाई हो भाभी आपको
आप है मेरे भाई के दिल की जान।।

सदा तरक्की के पथ पर नाम हो आपका,
सारी दुनिया में प्रसिद्धी मिले आपको
ऐसा काम हो आपका,
दुआ करता हूं भगवान से
हर क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हो आपका।
Wish You Happy Birthday My Bhabhiji
मेहनत के मार्ग पर कदम बढ़ाते रहना
एक दिन सफलता होगी आपकी झोली में,
मैं भी रंगीन होना चाहता हूं
आपके जन्मदिन के जश्न की होली में।
Happy Birthday to You 🎂🕯️

भाभी का जन्मदिन मेरे चेहरे पर
हंसी खुशी के फूल खिलाता है,
बड़ा किस्मत वाला होता है वो देवर
जो आप जैसी खूबसूरत भाभी पाता है।
Wishing You a Great Birthday Bhabhi 🎂💐💐
अरे सुनो भाभी जी
करो अपने बर्थडे की तैयारी,
हम आ रहे हैं जल्द निभाने आपके संग यारी।
इस जन्म में ही नहीं
हर जन्म में आप जैसी भाभी पाना जाऊं,
यह जन्मदिन ही नहीं बल्कि हर जन्मदिन को आपके साथ मनाना चाहूं।
Have a Fabulous Birthday Bhabhiji 🎂🕯️🎊
चेहरे का नूर,
कभी ना हो आपसे दूर,
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
देता हूं मैं आपको भाभी जी भरपूर।
सदा सफलता के पथ पर
चलता रहे आपका जीवन सफर,
दुआ करता हूं ईश्वर से
मुश्किल की घड़ियां ना आए जीवन भर।
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं हो भाभी जी! 💐
Best Birthday Quotes to Bhabhi in Hindi
हजारों की भीड़ में भी सूर्य की भांति चमके आपका चेहरा,
चांद-सितारों की रोशनी से रोशन हो आपका हर सवेरा।
Have a Great Birthday Bhabhi 🎂💐💐

दिल की दूरियां न बढ़े कभी आपसे हमारी,
जन्मदिन की बधाई दे रही है
भाभीजी आपको आपकी ननद प्यारी।
आपके चेहरे की मुस्कान देखकर ऐसे लगता है जैसे आसमान में ध्रुव तारा चमक रहा हो। Happy Birthday Bhabhi Ji 🎂💐🕯️

गम की आंधियों में भी चेहरे पर बनी रहे खुशियां,
महकते फूलों के गुलदस्ते के साथ भाभीजी को जन्मदिन की बधाईयां।

आप जैसी भाभी कभी न मिलेगी दोबारा,
इसी जन्म में ही देना है स्नेह ढेर सारा,
जन्मदिन की मुबारक दे रहा है भाभी
आपको आपका यह देवर आवारा।
Best Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
भाभी के संग बातें करने का अलग ही मजा है,
आपको बर्थडे पार्टी देने का मन है
बताओ आपकी क्या रज्जा है।
चाय से शुरू करवाकर दिन हमारा
भरती हो ऊर्जा की चाबी,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
आप है लाडले देवर की प्यारी भाभी।
भाई की बड़ी अच्छी किस्मत है
जो आपसे की शादी,
हर जन की लाड़ली हो आप
जन्मदिन की बधाई हो भाभी।
देवर हो या ननद
हम सबको रखती है राजी,
भगवान का आशीर्वाद है मुझ
जो मिली है
दुनिया की सबसे अच्छी भाभी।
Wishing You Cute Birthday My Bhabhi 🎂🕯️🕯️💖
मृदु स्वभाव और कड़ी निगरानी से
सीधी कर दी भैया के बदमाशी की चाबी,
हर पल यही मान रखना परिवार का
जन्मदिन की शुभकामनाएं हो भाभी।
Birthday Status for Bhabhi ji in Hindi

कामदेव से भी सुंदर है चेहरा आपका
कभी दूर ना हो चेहरे का नूर,
जन्मदिन के स्पेशल अवसर पर दुआ है मेरी
आपके जीवन में खुशियां आये भरपूर।
Happy Birthday My Sweet Bhabhi 💐🎂🕯️
खुशी के दीपकों से जगमगाती रहे
आपकी जीवन रूपी दिवाली,
बर्थडे पर दुआ है मेरी रब से
आपके जीवन में आये सुख-समृद्धि और खुशहाली।
Wish You a Great Birthday Bhabhi Ji 🎂🕯️🕯️

ऐसा मजबूत रहे आपकी समृद्धि का बंधन
कि तोड़ न पाए उस ताले की चाबी,
दिल से बर्थडे की बधाई हो आपको
आप है सारे जहां की सबसे खूबसूरत भाभी।
न सिर्फ आज की बल्कि हर दिन
दुआ है हमारी आपके कल्याण की,
खुशी से कभी समझौता न टूटे आपका
चाहे कोई प्रहार कर दे रामबाण की।
हैप्पी बर्थडे भाभीजी! 💐🎂
भैया के दिल से कभी दूर ना हो आपकी चाव,
आप भी खाती रहें कभी-कभी थोड़ा भाव,
बाकी बर्थडे की पार्टी का हम नहीं छोड़ने वाले दांव।
Happy Birthday Bhabhi ji 🎂🕯️
Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi Language
आज के दौर में निश्चल प्रेम और स्नेह की प्रतिमूर्ति है आप,
हर मन में जगह है आपकी
जन्मदिन मुबारक हो आपको।
जन्मदिन की खुशियों में हम भी आ रहे है होने शामिल,
हमारी उम्मीद से भी बड़ा रखना पार्टी देने का अपना दिल,
दुआ के रूप में हम चाहते हैं आपके जीवन में न आये कोई मुश्किल।
Have a Joyful Birthday 🎂🕯️💐
घर में प्यार का संसार हो आप
खुशियां दुगुनी नहीं हो सकती आप बिन,
आप जियो हजारों साल
ऐसी दुआओं के साथ मुबारक हो जन्मदिन।
आपकी आंखों में बसा हर ख्वाब पूरा हो जाएं,
आपके दिल में प्यार की दुकान लग जाएं,
भाभीजी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम की पराकाष्ठा से लाइफ में उत्साह का समुंदर उफनता रहे,
कामयाबी के ऐसे कारनामे हासिल करो कि हर पल तारीफ करती जनता रहे।
Happy Birthday, Bhabhi Ji.