Happy Birthday Wishes for Sali in Hindi
अगर आपकी प्यारी साली साहिबा का जन्मदिन आया है तो आप happy birthday wishes for sali in hindi को जरूर ढूंढ रहे होंगे। जन्मदिन साल में एक बार आता है तो इस खास अवसर को celebrate करने के लिए आप यहाँ दी गई शायरी मैसेज कोट्स से अपनी साली को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं अवश्य दें।
जीजा-साली के रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है। कई सारी ऐसी कहानियाँ और कहावतें है जो इस रिश्ते की खूबसूरती को बयां करती है। जब साली जी का बर्थडे आए और तो जीजा साली को हैप्पी बर्थडे मैसेज शायरी न भेजें, ऐसा शायद ही होता है। आप भी साली को अवतरण दिवस पर whatsapp, facebook, instagram पर यहाँ लिखे जन्मदिन के स्पेशल विशेज को अवश्य भेजें और इस खास दिन का जश्न मनाएं।
Happy Birthday Wishes for Sali in Hindi

हर दिल ❤️ फिदा है
आपकी खूबसूरती पर,
दुआ करता हूं ईश्वर से
सदा खुशियों के फूल 🌹 खिले
आपकी धरती पर।
Happy Birthday Sali Ji 🎂🕯️
सफलता के ऐसे मुकाम पर पहुंचो आप
सारे जहां में हो आपकी सफलता के चर्चे,
जन्मदिन की मुबारक हो साली आपको
बर्थडे पार्टी के लिए कम नहीं करने हैं खर्चे।
हर दिल की धड़कन बनी रहो आप
ऐसी है मेरी भगवान से दुआ,
बड़ा खुशनसीब हूं मैं
जो आप मेरी साली बनी और
मेरा विवाह आपकी बहन से हुआ।
Happy Birthday to You 💐

यूं तो आपकी सुंदरता से
हर कोई वाकिफ है,
क्या तारीफ करूं आपकी
मेरा विवाह आपसे ना हुआ
मुझे इस बात की बेहद तकलीफ है। 😜
Happy Birthday My Cute Sali 🎊

सारे संसार में तारीफ हो आपकी
स्थापित करना ऐसे कीर्तिमान,
जन्मदिन की बधाई देते हैं
साली जी आपको
आपके प्रति हमारे दिल में है बहुत सम्मान।

अपनी तिरछी नजरों से हर महफिल को लूट लेती हो,
आपकी खूबसूरती के बारे में क्या कहें
आप तो अप्सरा से भी खूबसूरत लगती हो।
हैप्पी बर्थडे साली जी!! 🎂💐
यह भी देखें: Birthday Wishes for Bhanji in Hindi
प्यार मोहब्बत से भरा हो आशियाना
खुशियों के रंग से
जिंदगी बन जाए मतवाली,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
दिल की गहराइयों से
शुभकामनाएं हो आपको साली।
Best Birthday Wishes for Sali in Hindi
अपनी हर अदा में लगाती हो प्यार का तड़का,
आपकी खूबसूरती पर मर जाता है हर लड़का।
प्यारी साली को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
खुशियों के रंग में खिलता रहे मुखड़ा
जीवन में ना आए कभी कोई परेशानी,
दुआ है मेरी भगवान से
आपके चेहरे से कभी गायब ना हो यह जवानी।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी साली जी!

आपकी खूबसूरती की तारीफ करने
सारे देवगण आपके आपके घर आएं,
जन्मदिन के स्पेशल दिन पर हमारी तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy birthday sali sahiba wishes in hindi

आपके चेहरे की चमक से रोशन हो जाता है हमारा जहां,
जन्मदिन पर दुआ है हमारी
आपके जीवन में खुशियां आये बेइंतहा।
Happy Birthday to You SaLiJi 🎂💐🌹🎊
आपके चेहरे की मुस्कान यूं ही सजती रहे,
आपके जीवन में प्यार मोहब्बत की घंटियां बजती रहे।
Many Returns of the day, Happy Birthday 🎂🕯️

न सिर्फ आज बल्कि हर दिन
आप हंसने मुस्कराने वाली हो,
दरख्वास्त करता हूँ भगवान से
आप हर जन्म में मेरी साली हो।
🎂 Happy Birthday Sali Jee 🎂
यह दुनिया कहती हैं आपको आधी घरवाली,
पर मैं इस बात को नहीं मानता हूं मेरी प्यारी साली।
जन्मदिन मुबारक हो! 🎂🕯️💐

मस्ती के रंग चढ जाते है
जब घरवाली के साथ होती हैं साली,
वैसे भी कहा जाता है
कहां बजती है एक हाथ से ताली।
🎂 Happy birthday to you sali ji 🎂💐

आपकी आंखें हैं मोहब्बत के रस की प्याली,
आपके चेहरे पर छाई है है यौवन की लाली,
आपको जन्मदिन की मुबारकबाद हो
आप है बड़ी खास साली।
अपनी हरकतों से बदल देती हो
हर चेहरे की हसरत,
ज्यादा मीठा मत खाना
करते रहना है सदा कसरत।
Have a Super Duper Birthday Salee Ji 🎂💐
खुशियों के बगीचे में रहो आप
गम का ना कोई नाम हो,
जन्मदिन की बधाई हो आपको
हमें बता देना आप
चाहे कोई छोटा-सा काम हो।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Wishes for Bhabhi in Hindi
जीवन में खुशियां बनी रहे हर पल,
चेहरे से मुस्कुराहट कभी ना हो ओझल,
सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहो
आप कभी ना हो जीवन में विफल।
आपको हैप्पी बर्थडे साली जी 🎂🕯️
जन्मदिन आया है आपका
पार्टी देने से मत कतराना,
उपहार तो दे देंगे हम
पर हमसे दूर मत चले जाना,
जन्मदिन के जश्न में थोड़ी
खुशियां हमारे लिए भी रखना।
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे सालीजी!!!
Birthday quotes for sali in hindi

सारे जहां की सालियां इकट्ठी कर लो
नहीं हो सकती कोई आप जैसी खूबसूरत,
जन्मदिन की शुभकामनाएं हो आपको
आप है सही मायने में खुशियों की मूरत।

बड़ा खूबसूरत वक्त होता है
जब हम होते हैं आपके साथ,
वक्त की रफ्तार थम जाती है हमारी
जब होती हैं आपसे प्यार भरी मुलाकात।
साली साहिबा को जन्मदिन मुबारक हो!
उगते हुए सूरज के जैसी चमक है आपके चेहरे की,
लहजा ऐसा है आपका जैसे कोई किरण हो सवेरे की।
Happy Birthday Sali Sahiba

आपके चेहरे की चमक के सामने
फीका लगता है आसमान का चाँद,
सदा खुशमिजाज स्वभाव से रहो आप
बस यही है मेरी आपके बर्थडे पर फरियाद।
मत बनना भीड़ का हिस्सा
खामोशी से करना अपना काम,
आज न सही पर कल जरूर होगा
सारे संसार में तुम्हारा नाम।
Have a Super Awesome Birthday The Great Sali 🎂🕯️
कदम से कदम मिलाकर चलते रहो
मंजिल को मत करना ओजल,
मुश्किलें आपको हटाना चाहेगी
पर मत होना विफल,
सफलता आपके कदम छुयेगी
आज न तो कल।
बर्थडे की बधाई हो साली साहिबा जी!
जिंदगी के हर पल
आपके चेहरे पर खुशियां छाई हो,
मेरी प्यारी साली साहिबा को
ह्रदय की अटल गहराईयों से
जन्मदिन की बधाई हो।
हंस-हंसकर हर फूल तारीफ करे आपकी
खुशियों के मनमोहक गीत गाएं चिड़ियां,
आपकी जिंदगी में यह दिन आये बार-बार
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाईयां।
आपका प्यार और स्नेह मेरे लिए बहुत कुछ है। मैं आपको जन्मदिन की अपार शुभकामनाएं देता हूँ।
आपका साथ और विश्वास कभी कम नहीं होगा। इन्हीं आशाओं के साथ आपको जन्मदिन की अनंत बधाई और मुबारकबाद।
funny birthday wishes for sali in hindi

जब आप जैसी हो साली
तो कहाँ से आएगी अच्छी घरवाली,
जिंदगी में अब है सिर्फ बदहाली।
Happy Birthday Sali Sahiba
मैंने फिल्मों और कहानियों में साली की जो भूमिका सुनी है, आप तो वो बिल्कुल भी नहीं निभा रहे हो। यह मेरिट बदकिस्मती है या आपकी बेवकूफी। by the way, Happy birthday to you sali sahiba.
कितना अच्छा होता है अगर आप न होती मेरी साली
हम दोनों के जीवन में रहती खुशहाली। haha
happy birthday dear sali ji
Best Birthday Status for sali in hindi

जीजा जी का रखती हो हमेशा ख्याल,
आप हो वास्तव में कमाल,
जन्मदिन की बधाइयां हो आपको
बर्थडे पार्टी से मचाओ बड़ा धमाल।
बर्थडे का अवसर आया है
आ रहे हैं हम छोड़कर अपना काम,
उपहार ला रहे हैं हम
आप करना बस पार्टी का इंतजाम।
आज का दिन बड़े जश्न वाला रहेगा क्योंकि मेरी प्यारी साली जी का ढेर सारी खुशियों के साथ हैप्पी बर्थडे बनेगा।

बर्थडे पार्टी में खुशियों का चांद खिले
आप रहो हर वक्त तरोताजा और राजी,
साली साहिबा का बर्थडे आया है
दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं जीजा जी।
अपनी बहन से भी ज्यादा ख्याल रखती हूं आप मेरा,
दुआ करता हूं रब से
आपके जीवन में कभी ना आए अंधेरा,
सदा बना रहे प्यार और खुशियों का सवेरा।
जन्मदिन की मुबारक हो साली साहिबा! 🎂🕯️🕯️
sali ko birthday wish in hindi
पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान देना है
इश्क-मोहब्बत के चक्करों से रहना है दूर,
आती है कभी कोई परेशानी
तो बता देना हमें
हम करेंगे आपका सहयोग भरपूर।
हैप्पी बर्थडे साले साहिबा जी!!!

बर्थडे का यह प्यारा अवसर जीवन में लाए खुशियां अपार,
हम दे रहे हैं आपको बर्थडे की बधाई
हमारी शुभकामनाओं को करें स्वीकार।
दुआ करता हूं भगवान से
पूरा आपका हर अरमान हो,
क्या तारीफ करें आपकी
आप तो पूरे परिवार की जान हो।
हैप्पी बर्थडे साली साहिबा
चेहरे पर रखो हमेशा मुस्कान
निराशा में क्या रखा है,
जन्मदिन की मुबारक हो आपको
बताओ क्या आपने कभी बर्थडे केक चखा है। 😍
आपको हैप्पी वाला बर्थडे सालीजी! 🎂🕯️
जिंदगी में आप हमेशा खुशियों के फूल बनकर बनकर मुस्कुराओ,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर दुआ है मेरी
जीवन में हर सफलता को पाओ।
जन्मदिन की बधाई हो साली साहिबा!
Happy Birthday Sali
आशा करते है आपको ये Birthday wishes for sali in hindi पसंद आई होगी। इनके माध्यम से अपनी साली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर आप उन्हें इस खास अवसर पर स्पेशल महसूस जरूर कराएं।